This is one of my most favorite bhajan .This is very popular old bhajan sung by Shri Anup Jalota and still favorite among each Sai devotee.Every Sai Bhakat feels himself in place of singer ,singing these lines to Baba.Extremly melodious bhajan with very heart touching lyrics.One must download .Jai Sai Ram .
वोह फूल न अब तक चुन पाया
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर
मैं तेरा द्वार न दूंढ सका
भटक रहा हूँ डगर डगर ..
मुझ में ही दोष रहा होगा
मन तुझ को अर्पण कर न सका
तू मुझ को देख रहा कब से
मैं तेरा दर्शन कर न सका
हर दिन हर पल चलता रहता
संग्राम कही मन के भीतर
में तेरा द्वार दूंढ न सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर ...
क्या दुःख क्या सुख सब भूल मेरी
मैं उलझा हूँ इन बातो में
दिन खोया चांदी -सोने में
सोया में बेसुध रातों में
तब ध्यान किया मैंने तेरा
टकराया पग से जब पत्थर
मैं तेरा द्वार न दूंढ सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक ....
में धुप छाँव के बीच कहीं
माटी के तन को लिये फिरा
उस जगह मुझे थमा तुने
में भूले से जिस जगह गिरा
अब तू ही पथ दिखला मुझको
सदियों से हूँ घर से बेघर
में तेरा द्वार न दूंढ सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर
.....
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर
मैं तेरा द्वार न दूंढ सका
भटक रहा हूँ डगर डगर ..
मुझ में ही दोष रहा होगा
मन तुझ को अर्पण कर न सका
तू मुझ को देख रहा कब से
मैं तेरा दर्शन कर न सका
हर दिन हर पल चलता रहता
संग्राम कही मन के भीतर
में तेरा द्वार दूंढ न सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर ...
क्या दुःख क्या सुख सब भूल मेरी
मैं उलझा हूँ इन बातो में
दिन खोया चांदी -सोने में
सोया में बेसुध रातों में
तब ध्यान किया मैंने तेरा
टकराया पग से जब पत्थर
मैं तेरा द्वार न दूंढ सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक ....
में धुप छाँव के बीच कहीं
माटी के तन को लिये फिरा
उस जगह मुझे थमा तुने
में भूले से जिस जगह गिरा
अब तू ही पथ दिखला मुझको
सदियों से हूँ घर से बेघर
में तेरा द्वार न दूंढ सका साई
भटक रहा हूँ डगर डगर
वोह फूल न अब तक चुन पाया
जो फूल चडाने है तुझ पर
.....
To download the bhajan click in link below.
Woh phool na ab tak chun paya jo phool.mp3
© Shirdi Sai Baba Sai Babas Devotees Experiences Sai Baba Related all Details
© Shirdi Sai Baba Sai Babas Devotees Experiences Sai Baba Related all Details
Loading
<>
If you enjoyed this post and wish to be informed whenever a new post is published, then make sure you subscribe to my regular Email Updates. Subscribe Now!
0 comments:
Have any question? Feel free to ask.