Here is beautiful Quawali.The first time I heard it I was totally carried away by the lyrics as well as the emotion in the Quawali.It reminds me of my visit to Holy Dargah Shariff of Hazrat Khwaja Muinuddin Chisty in Ajmer and the Quawalis I had heard there,cannot express what one feels when one hear those Quawalis .When I was listening to this Quawali I was in tears and carried to the Darbar of Shri Sai Baba.One must listen this Quawali to experience the bliss.Very touching Quawali.
दया करो मेरे साईं मैं गम का मारा हूँ
दया करो मेरे साईं मैं गम का मारा हूँ
बुरा भला हू में जैसा भी हू तुम्हारा
उजड़ने वाले चनम को तुम्ही खिलाते हों
बिछङने वाले दिलों को तुम्ही मिलाते हों
तुम्ही तो देतो हों खुशियाँ दुखों के मारों को
वोह जिनकी आँखों में आसू उन्हे हसाते हों
भवर से पार लगाते हों डूबती नयाँ
तुम्ही तो बिगड़ी हुई किस्मते बनाते हों
दया करो मेरे साई मैं गम का मारा हू ....
तुम ऐसे दाता हों चौखट पे जो भी आता है
मुरादे मांगने वाला मुरादे पाता है
कोई धरम का हों इंसान इस जगह आकार
तुम्हारे चरणों में बाबा वो सर झुकता है
जिधर भी जाऊँ तुम्हारे ही नाम लेवा है
सिवा तुम्हारे मेरा कौन अब सहारा है
दया करो मेरे साई मैं गम का मारा हू ...
समां गया है नज़र में यह वोह नज़ारा है
मुझे तो शिर्डी दिलो जान से भी प्यारा है
तुम्हारे सामने दामन को अब पसारा है
मदद के वास्ते बाबा तुम्हे पुकारा है
कहाँ पे जाऊंगा उठ कर तुम्हारी चौखट से
सिवा तुम्हारे मेरा कौन अब सहारा है
दया करो मेरे साई मैं गम का मारा हू ....
To Download the song in Mp3.
Daya Karo Mere Sai.mp3
Loading
<>
If you enjoyed this post and wish to be informed whenever a new post is published, then make sure you subscribe to my regular Email Updates. Subscribe Now!
0 comments:
Have any question? Feel free to ask.